India vs Afghanistan Test : Murali Vijay slams 12th test 100 , India in strong position | वनइंडिया

2018-06-14 1

Indian batsman Murali Vijay slams superb 12th test century , helping India to get into a strong position. Rain halted India's charge twice as opener Murali Vijay neared yet another century and tormented Afghanistan bowlers on day one of the lone Test between the two teams.

मुरली विजय ने जड़ा शानदार शतक,भारत का स्कोर 269 रन एक विकेट के नुकसान पर. अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ यामीन अहमजाई ने शिखर धवन को आउट कर के इतहास बना दिया। अहमदज़ाई ने अपने देश के लिए टेस्ट में पहला विकेट ले लिया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट मैच का दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्तान अपना पहला यानी डेब्यू टेस्ट मैच भारत के साथ होने जा रहा है।